Home अररिया फेसबुक से हुआ प्यार तो प्रेमी से मिलने भारत तक आ गई उज्बेकिस्तान की युवती ?

फेसबुक से हुआ प्यार तो प्रेमी से मिलने भारत तक आ गई उज्बेकिस्तान की युवती ?

1 second read
Comments Off on फेसबुक से हुआ प्यार तो प्रेमी से मिलने भारत तक आ गई उज्बेकिस्तान की युवती ?
0
204

 

फेसबुक से हुआ प्यार तो प्रेमी से मिलने भारत तक आ गई उज्बेकिस्तान की युवती ?

 

वग़ैर वीजा के अररिया जिला के भारतीय क्षेत्र में बुधवार को नेपाल से प्रवेश करने वाली तीनों उज्वैक युवतियों और दोनों भारतीय युवकों से पुलिस के बाद अब आईबी भी करेगी पूछताछ ।

बिना वैध वीजा के नेपाल से भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बुधवार को एसएसबी के द्वारा पकड़े गए तीनों उज्बेकिस्तानी युवतियों सहित दोनों भारतीय युवकों से गुरुवार को बथनाहा थाने में फारबिसगंज के डीएसपी रामपुकार सिंह ने लंबी पूछताछ की । अब इन लोगों से भारतीय गुप्तचर एजेंसी आईबी के अधिकारियों के द्वारा भी पूछताछ की जायेगी ।

बताते हैं की एसएसबी जवानों ने बुधवार को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में वग़ैर वीजा के हीं प्रवेश कर रही उज्बेकिस्तान की तीन युवतियों तथा दो संदिग्ध युवकों को भारतीय सीमा क्षेत्र चकोरबा में उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वे सभी एक ऑटो पर सवार थे । जिसे पथरदेवा एसएसबी बीओपी कैंप में पूछताछ उपरांत दस्तावेज के साथ एसएसबी के द्वारा बथनाहा पुलिस को सौंपा गया ।

मिली जानकारी में बताया जाता है की हिरासत में लिए गए विदेशियों में युसुपोवा डायना पेसर रावशन किजी ( 18 वर्ष ) राजाबोवा इसमिगुल पेसर सुनातुल्ला किजी ( 22 वर्ष ) राजबोवा इनोबत पेसर सुनातुल्ला ( 20 वर्ष ) फेसबुक से हुए प्यार के कथित चक्कर में भारतीय क्षेत्र में आ गयी । मो. इस्माइल पिता रसूल अंसारी अररिया जिले के बसमतिया वार्ड संख्या दो तथा सरोज कुमार साह बसमतिया वार्ड संख्या 8 का निवासी इन तीनों विदेशी युवतियों के साथ हिरासत में है । हिरासत में लिये गए विदेशी युवतियों के पास नेपाल तक का ही वीजा था। वे बिना किसी भारतीय दस्तावेज के ही दोनों युवकों के साथ नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई जो कानूनन अपराध है । आईबी सहित अन्य पदाधिकारियों को भी मामले की सूचना दी गई है। जिसके पूछताछ के बाद अग्रेतर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

बताया जाता है की मो. इस्माइल ने पुलिस पूछताछ में फेसबुक के माध्यम से तीनों में से एक युवती के साथ पिछले करीब 11 महीनें से प्यार करने की जानकारी दी । बताया की उनकी प्रेमिका अपने अन्य युवतियों के साथ उनसे हीं मिलने आया था। इस्माइल मात्र आठ क्लास तक की हीं पढ़ाई किया है । नौशाद नामक दूसरा युवक बसमतिया बार्डर से करीब पांच किलोमीटर की दूरी स्थिति भुतहा में रहता है। उसी युवक के पास आकर उज्बेकिस्तान की प्रेमिका लड़की से फेसबुक के माध्यम से उसी के भाषा में ट्रांसलेट कर उससे बात करता था । फिर भी पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है ।

इधर कई स्रोतों से मिल रही जानकारी में मामला सेक्स रैकेट से भी जुड़ा होने की आशंका जतायी जा रही है ।कहते हैं की इससे पहले भी बीरपुर के निकट एक विदेशी युवती को हिरासत में लिया गया था । इससे पहले भी कई विदेशी नागरिकों के लगातार पकड़े जाने के कारण हीं भारत – नेपाल की जोगबनी अंतरराष्ट्रीय खुली सीमा क्षेत्र में एसएसबी की तैनाती का फैसला केन्द्र सरकार ने लिया ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…