अररिया/फारबिसगंज -प्रखंड के अंतर्गत रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 8एव 9 एवं शिव मंदिर,एवं काली मंदिर में छात्र राजद फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी रमन यादव ने सैनिटाइज और बिलिचिग पाउडर का छिड़काव करवाया।
और उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विपदा की इस घड़ी में आपके बीच आता है आपके तकलीफ को कम करने की कोशिश करता है।
तो उस व्यक्ति का सिर्फ एक ही मतलब है जो वह इंसान हैं आप से इंसानियत का रिश्ता है और वह रिश्ता आप तक खींच लाता है वो आप पर एहसान नहीं एहसास दिलाने आएं हैं कि मैं आप के दुःख में आपके साथ हूं। वक्त अभी राजनीति करने की नहीं है मिलकर कोरोना जैसे मुसीबत से लडने का है। इस दौरान रूपेश यादव,सुरज यादव,पवन कुमार, रोहित यादव, नीतीश यादव,बादल,रविष, मनीष,पंकज, राकेश यादव मौजूद थे। संवाददाता -विनय ठाकुर



