
फारबिसगंज(अररिया):-शनिवार को जन अधिकार छात्र परिषद की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला महामंत्री नन्हे सम्राट ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस विक्टर ने कहा कि 15 साल के कुशासन वाली सरकार में हर बिहारी की जिंदगी नासूर बन चुकी है। ना ही बिहार में शिक्षा बेहतर हो सका न ही स्वास्थ्य। लगातार बिहारीयो को रोजगार के लिए बिहार से पलायन करना पड़ रहा है। बिहार की नीतीश कुमार वाली सरकार को जनता की कोई फिक्र नही है।जबकि जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि हर साल कोसी और सीमाँचल में बाढ़ आती है जिससे लाखो लोग प्रभावित होते है,लेकिन सरकार द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नही की जाती है बाँधो पर जिसे आने वाली बाढ़ को रोका जा सके। प्रदेश महासचिव कुनाल आनंद ने छात्र नेताओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार को अब नए और बेहतर विकल्प की आवश्यकता है जिसमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी सबसे अव्वल है। जन अधिकार पार्टी के रूप में बिहार की जनता को एक बेहतर विकल्प मिलेगा।पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छात्र जाप के जिला सचिव अशद ज़िया ने कहा कि संगठन को अच्छे से अच्छा और बेहतर बनाने का काम चलता रहेगा। बैठक में युवा शक्ति महासचिव नन्हे सम्राट ,जिला महासचिव सोनू अंसारी ,जिला प्रधानमहासचिव सरफराज आलम ,युवा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र यादव,दिल्ली प्रदेश महासचिव मोनाजिर आलम,प्रदेश महासचिव कुणाल आनंद,कार्यकारी अध्यक्ष नदीम आलम ,छात्रनेता आशिक राही ,तौहीद ,तालिब सहित अन्य लोग भी मौजूद थे ।