Forbesganj:-बड़ी खबर अररिया जिले के फारबिसगंज से है.यहां भीड़ सड़क हाजसे में तीन की मौत हो गी है जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार फारविसगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज मार्ग पर लुटिया पुल के समीप सड़क दुर्घटना हुई है.स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाईक पर सवार चार युवक रानीगंज से फारबिसगंज की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने दोनों बाइक में टक्कर मरते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक मैजिक वाहन में टक्कर मार दिया जिससे मैजिक वाहन के साथ -साथ दोनों बाईक के परख्च्चे उड़ गए.इसमें बाइक पर सवार चार में से तीन युवक की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने आरोपी स्कार्पियो चालक को पकड़ लिया है.वहीं तीनों शवों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. तीनों मृतक की पहचान अमर कुमार भवानीपुर,सीकेन कुमार भवानीपुर,रंजीत कुमार रघुनाथपुर वार्ड संख्या 6 के रूप में की गई है. तो वहीं गंभीर रूप से घायल युवक दीपक कुमार रघुनाथपुर निवासी बताया जाता है.