
फुलकाहा पब्लिक टीम ने फुलकाहा पुलिस टीम को 3 रन से मात दी
खेलो बिहार पुलिस के संग , पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत बीती रविवार को फुलकाहा कुन कुन देवी उच्च विद्यालय प्लस २ फुलकाहा नवाबगंज स्थित मैदान में क्रिकेट का आयोजन किया गया था. जिसमे फुलकाहा पुलिस टीम व फुलकाहा स्थानीय टीम के साथ मुकाबला हुआ. जिसमे स्थानीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए , 15 ओवर में 122 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में फुलकाहा पुलिस टीम में सभी विकेट खोलकर 118 रन ही बना पाए . फुलकाहा के और से प्रशांत यादव ने आल-राउंडर प्रदर्सन करते हुए28 रन तथा 4 विकेट हासिल किया और मन ऑफ़ डी मैच का ख़िताब अपने नाम किया । वही अमित अमन ने सर्वाधिक 30 रन बनाया तथा राजा ठाकुर ने 2 विकेट हासिल कर अपने टीम को विजय बनाया.