
फुलकाहा में जब्त किये गए शराब को दफनाया गया
जहाँ बिहार में शराब बंदी को हुए सालो बीत चुके है वही शराब से जुड़े अक्सर मामले सामने आते रहते है . कल एक बहुत अचंभित सा दीर्ष अररिया के फुलकाहा में देखा गया . जहा फुलकाहा थाना के अंतर्गत आने वाले गाँव से शराब जब्त किया गया था. बताया जा रहा है की शराब की सारी बोतले नेपाल से आयी थी जिसको फुलकाहा थाना के बहार के बड़े से गड्ढे में दफनाया जा रहा था. अक्सर यह देखा गया है की हमारे पड़ोसी देश नेपाल से शराब का आयात हमारे बिहार में होते रहता है. किसी भी तरह की जाँच नहीं की जाती लोगो से, उनके नेपाल सिमा को पार के दौरान.