Home अररिया गरीब का गला और मुँह दोनों बंद,मजबूरी या डर

गरीब का गला और मुँह दोनों बंद,मजबूरी या डर

2 second read
Comments Off on गरीब का गला और मुँह दोनों बंद,मजबूरी या डर
1
571
WhatsApp Image 2021 02 05 at 9.37.20 AM

गरीब का गला और मुँह दोनों बंद,मजबूरी या डर

लोकेशन- पूर्णिया,चंपानगर

चम्पानगर ओपी क्षेत्र के चम्पानगर दक्षिण टोला में एक 9 वर्षीय नाबालिग लड़की की संदेहास्पद मृत्यु हो गई थी।

 

जिसका खबर हमारे चैनल के माध्यम से दिखाया गया था। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपूर गांव निवासी गोपाल ठाकुर की पुत्री थी।

 

जो दो तीन माह से चम्पानगर में स्थित अपने मौसेरा नाना कृष्ण मोहन ठाकुर के यहां रह रही थी।जिसकी मृत्यु बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गई।घटना के बाद कृष्णमोहन ठाकुर ने आनन-फानन में बच्ची के शव को लेकर उसके पैतृक गांव लक्ष्मीपुर लेकर चल दिया। इधर कृष्णमोहन ठाकुर के पास पड़ोस के लोगों ने बच्ची की हत्या होने की बात बताने लगा और यह बात पूरे चम्पानगर में आग की तरह फ़ैल गई।लोगों का कहना है कि उस लड़की के साथ पहले दुष्कर्म फिर उसकी हत्या कर दी गई ऐसी आशंका ग्रामीणों ने प्रकट की। जिसकी भनक चम्पानगर ओपी पुलिस को लग गई। पुलिसिया दबिश पर पुलिस ने गुरूवार की सुबह बच्ची के शव को ओपी लाई तथा बच्ची के पिता गोपाल ठाकुर के लिखित बयान पर शव को पोस्टमार्टम में पूर्णिया भेज दिया। नाबालिग लड़की के पिता गोपाल ठाकुर ने लिखित ब्यान में पुलिस को बताया कि छत पर खेलने के दौरान छत से गिरकर रस्सी में गला उलझ जाने के कारण बच्ची की मौत हो गई ।इधर ग्रामिणों का कहना है कि लड़की की हत्या की गई है।लगभग3 से 4 बजे दोपहर लड़की के चटखने व चिल्लाने की आवाज आ रही थी। लडकी के परिजनों ने बताया कि मृत रूचि कुमारी कन्या प्राथमिक विद्यालय फुलकाहा में कक्षा पांचवीं की छात्रा थी। रूचि अपने तीन बहन एवं एक भाई मे बडी थी।
घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं पता चल पाएगा कि बच्ची की मौत दुर्घटना के कारण हुई है या इसकी हत्या की गई है।आगे का अपडेट हम फिर दिखाएंगे तब तक बने रहे हमारे साथ पूर्णिया से  खास रिपोर्ट।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…