
कुर्साकांटा (अररिया):
बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षादल महासंघ ने सोमवार को जिला मुख्यालय में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम रक्षादल के सदस्य शामिल हुए और सरकार से मानदेय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष फूलचंद सिंह और प्रदेश प्रवक्ता मो. शाहजहां ने बताया कि ग्राम रक्षादल महासंघ की मुख्य मांगों में शामिल हैं –
-
महंगाई के अनुरूप मानदेय देना
-
वर्दी भत्ता उपलब्ध कराना
-
सभी सदस्यों को सरकारी प्रशिक्षण देना
-
पहचान पत्र जारी करना
-
कर्तव्य निर्वहन के दौरान दुर्घटना या अप्रिय घटना पर सरकारी मुआवजा
-
ग्राम रक्षादल को ग्रामीण पुलिस का दर्जा देना
-
सेवानिवृत्ति आयु सीमा 60 वर्ष करना
-
ग्राम रक्षादल (नियुक्ति व कर्तव्य) नियमावली बनाना
धरना में मौजूद सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर शंभू यादव, रामदेव पंडित, मो. नजरुल हक, शाहजमाल, मो. नसीम, टीपू सुल्तान, मो. मुजफ्फर, विजय मंडल, विकास मंडल, रंजीत मंडल, जीवन मुखिया, मुन्नी देवी, चमनी देवी, ललिता देवी, मंजरी खातून, सदानंद यादव, शंकर दास, अखिलेश यादव, नरेश चौधरी समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
धरना स्थल पर उपस्थित नेताओं ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई करने की अपील की।