Home अररिया भरगामा में हर घर जल, नल योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर बैठक

भरगामा में हर घर जल, नल योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर बैठक

0 second read
Comments Off on भरगामा में हर घर जल, नल योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर बैठक
0
215

भरगामा में हर घर जल, नल योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर बैठक

भरगामा(अररिया): शनिवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल,नल योजना को धरातल पर शत प्रतिशत उतारने को लेकर बैठक आयोजित की गई है। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजु कुमारी कनकन ने किया। बैठक में पीएचडी के जेई पंकज कुमार मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव मौजूद थे। बैठक में उपस्थित पंचायत के मुखिया से प्रखंड विकास पदाधिकारी कनकन ने कहा शुद्ध पेयजल को लेकर प्रखंड स्थित कुल 271 वार्ड में कुल 330 पानी टंकी निर्माण किया जाना है। हर घर को नल से जल की सुविधा प्रदान की जानी है। जनप्रतिनिधियों को 18 एवं 19 नवंबर को अभियान चलाकर वार्ड स्तर पर वार्ड के सदस्य एवं वार्ड के लाभुक परिवारों के साथ बैठक कर योजना के उद्देश्य प्रावधान के अनुसार पेयजल आपूर्ति की चर्चा करेंगे तथा उक्त बातों पर विचार विमर्श कर स्थल चिन्हित किया जाना है। जबकि जेई पंकज कुमार ने कहा पानी टंकी निर्माण कार्य प्राकल्लित राशि के अनुसार किया जाएगा। निर्माण कार्य को लेकर टीम गठित की गई है। मौके पर मुखिया भागवत दास, अरुण यादव, राजेश कुमार गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि सनदेव मेहता, उदयचंद मंडल, मो. सत्तार मनीलाल भगत, बबलू रजक, विजय शर्मा पंचायत सचिव जीपीएस बिमल यादव, बच्चालाल यादव, अशोक मंडल, देवनारायण शर्मा आदि मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…