डीलर पर अनाज गबन का आरोप, एसडीओ से जांच की
संसू.,अररिया: रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गुणवंती पंचायत की डीलर निर्मला देवी, पति शिवानंद राय द्वारा लाभुकों के बीच सितंबर माह का अनाज वितरण अबतक नहीं किया गया है जिससे वार्ड नंबर दो, तीन व चार के उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अनाज से वंचित सैकडों लाभुकों सहित सरपंच परमेश्वर राय, पंचायत समिति सदस्य पिकी प्रिया, वार्ड सदस्य सविता देवी, धीरेश कुमार, बोनी राय, सियाराम राय, देवरंजन कुमार, लीलानंद राय आदि ने लिखित शिकायत एसडीओ रोजी कुमारी से की है। एसडीओ को सौंपे आवेदन के अनुसार जुलाई माह में भी गेहूं चावल वितरण में डीलर निर्मला देवी पति शिवानंद राय तथा रेखा देवी पति उमेश राय गबन करना चाहते थे लेकिन ग्रामीणों और लाभुकों ने दोनों के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। बीडीओ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रानीगंज ने गुणवंती पहुंच कर मामले की छानबीन की थी जिसमें दोषी पाये जाने पर रेखा देवी पर कार्रवाई हुई और उनके आवंटन को रोक दिया गया लेकिन निर्मला देवी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लाभुकों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि निर्मला देवी ने सितंबर माह का अनाज उठाव किया लेकिन अबतक वितरण नही किया है। दशहरा जैसा महत्वपूर्ण पर्व बीत गया। गरीब और लाचारों को अनाज नही मिलने से भूखे रहने की स्थिति पैदा हो गई है। अब आगे दीपावली और छठ पर्व है। डीलर के घर अनाज के लिए जाने पर अनाज नही दिया जाता है। लाभुकों ने अनाज वितरण नही करने की सूचना एमओ को दी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। लोगों का कहना है यदि जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो पुन: आन्दोलन किया जाएगा। उधर एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों और लाभुकों को दिया है।
स्रोत-जागरण