
अररिया-सीमांचल लाइव -उत्पाद विभाग ने होली के दिनों में जब्त 15हजार 198 लीटर शराब व बीयर को विनष्टीकरण किया। पुराना जेल परिसर स्थित खुले मैदान में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर शराब नष्ट किया गया।उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार के नेतृत्व में दण्डाधिकारी सह अररिया सीओ अशोक कुमार व नगर थानेदार किंग कुंदन की मौजूदगी में शराब विनष्टीकरण किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी से मिली अनुमति के बाद जब्त ्प्रिरट व शराब का विनष्टीकरण किया गया। बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि कुछ दिन पूर्व विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाई में गैलन से लदा एक ट्रक जब्त किया गया था।वही हाल के दिनों में 519 लीटर जब्त शराब व बीयर को नष्ट की गई। विनष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया में उत्पाद सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, राजेश श्रीवास्तव सहित उत्पाद सिपाही आदि मौजूद थे। रिपोर्टिंग -विनय ठाकुर