
अररिया -रिपोर्ट :विनय ठाकुर——————– सिकटी प्रखंड के उच्च विद्यालय बरदाहा की जमीन को अवैध ढंग से खरीदकर उस जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण करने के आरोप मे ग्रामीणो ने सीओ, ससडीओ, व डीसीएलआर, जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है ग्रामीणों ने उच्च विद्यालय के जमीन पर बन रहे मकान पर रोक लगाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया की वर्ष 1961-62 मे महंत परमानंद भारती मोजा बरदाहा के खाता 376 खेसरा 630 कुल रकवा 94 डीसमील व खसरा 634 से दो एकड़ 85 डीसमील कुल 69 एकड़ डीसमील जमीन उच्च विद्यालय बरदाहा को दान स्वरूप दिया था ,जिसका प्रमाण पत्र कचहरी में दिया गया था, बाद मे राज्यपाल के नाम से उस जमीन का निबंधन भी हो गया था ,