
भारत स्काउट एंड गाइड अनुमंडल शाखा को चोरो ने किया क्षतिग्रस्त
अररिया (फारबिसगंज)-भारत स्काउट और गाइड अनुमंडल शाखा फारबिसगंज के कार्यालय के सरकारी बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाने एवं अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई है इस संदर्भ में जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने आवेदन में कहा है कि प्लस टू ली अकैडमी स्टेडियम में अवस्थित भारत स्काउट गाइड कार्यालय में अज्ञात उपद्रवियों द्वारा मकान के बरामदा के दीवाल को क्षतिग्रस्त कर बिजली के तारों को चुराया गया एवं खिड़की के माध्यम से कार्यालय में घुसकर मोमेंटो एवं अन्य सामानों को चुराने का प्रयास किया गया है जिसमें 12 ममेंटो की चोरी कर ली गई है वही उन्होंने कहा है की पूर्व में भी मकान में लगे चारों कमरे के दरवाजा एवं खिड़की को बारी-बारी से अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ा गया तीन कमरे के दीवाल पंखा एवं बाहर के चापाकल की चोरी भी पूर्व में की गई है। लगातार ऐसी घटना से स्काउट गाइड के बच्चों का प्रशिक्षण भी काफी प्रभावित हो रहा है वही बच्चे मानसिक तौर पर परेशान होते हैं साथ ही कार्यालय को संचालित करना और बच्चों को प्रशिक्षण देना भी काफी कठिन हो गया है। इस संदर्भ में पहले भी स्थानीय थाना में आवेदन दिया जा चुका है। वही राशिद जुनैद ने कहा कि स्टेडियम जुआरियों का अड्डा बना रहता है और इनके द्वारा प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन कर दीवाल को गंदा कर दिया जाता है साथ ही ऐसे लोगों के द्वारा ही इस तरह की घटना की आशंका है।क्योंकि जिस प्रकार दीवाल को छतिग्रस्त कर तारों की चोरी की गई है वह आम चोरों का काम नहीं है। मामला सरकारी भवन के सुरक्षा का है इस दिशा में स्थानीय प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए।
रिपोर्टर- मो० शोऐब अख्तर