
अररिया/जोगबनी- भारत नेपाल मैत्री परिषद के सूरेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किया मांग कि नेपाल में बिहार के सैकडों मजदूरों है।करोना महामारी को लेकर सब मजदूर नेपाल में फंसे ।सबो को अपने प्रदेश में जाने के लिए प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने का गुहार भारत-नेपाल के साथ सुमधुर समाजिक संबंध कायम रखने आदि बातों को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाते भारत नेपाल मैत्री परिषद के समन्वयक सलाहकार सुरेश ठाकुर विद्रोही ने किया ।
संवाददाता -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )