
नरपतगंज (अररिया): रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 14603/04 अमृतसर-सहरसा-ललितग्राम जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार नरपतगंज (अररिया) तक कर दिया है। अब यह ट्रेन नरपतगंज से सीधे अमृतसर तक जाएगी।
पहले कहां तक चलती थी ट्रेन?
-
इस ट्रेन का परिचालन पहले ललितग्राम तक होता था।
-
विस्तार के बाद अब नरपतगंज से यात्री सरायगढ़, सहरसा होते हुए सीधे अमृतसर तक यात्रा कर सकेंगे।
स्थानीय लोगों में खुशी
इस फैसले से नरपतगंज सहित पूरे सीमांचल इलाके के लोगों ने हर्ष प्रकट किया।
-
छात्रों, प्रवासी मजदूरों और आम यात्रियों के लिए यह ट्रेन जीवनदायिनी सुविधा साबित होगी।
-
अब उन्हें लंबा सफर तय करने या ट्रेन बदलने की परेशानी नहीं होगी।
सांसद प्रदीप सिंह को श्रेय
-
यह उपलब्धि अररिया के सांसद प्रदीप सिंह की पहल पर मिली है।
-
उन्होंने लगातार इस ट्रेन के विस्तार की मांग की थी।
-
रेलवे मंत्रालय ने उनकी मांग को मानते हुए यह निर्णय लिया।
स्थानीय निवासी विशेष कुमार ठाकुर ने कहा:
“नरपतगंज के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। अब हमारे इलाके के लोग बिना किसी झंझट के सीधे अमृतसर तक पहुंच पाएंगे