
अररिया -जोगबनी थाना क्षेत्र के मीरगंज मे चाकू सहित अन्य मार पीट करने वाली सामग्री से लैस लगभग दस की संख्या मे लोगों ने नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों मे काम करवा रहे ओम साई कस्टकशन ठिकेदार का स्टाप मो बुल्ला व मो रजी ग्राम मीरगंज निवासी को एकाएक आठ से दस की संख्या मे मीरगंज पहुँचे लोगों ने मार पीट करते हुए चाकू से बार बार हमला करता रहा जो सीसीटीवी मे कैद फुटेज से पता चलता हे । इस मार पीट घायल रजी को पीट मे चाकू लगी है वही मो बुल्ला के सर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है । दोनों घायल को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया जहाँ चिकित्सको ने प्रार्थमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए नेपाल रेफर कर दिया ।वही उक्त घटना को लेकर मीरगंज सहित आसपास के ग्रामीणों ने जान से मारने की नियत से आय हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर जोगबनी फारबिसगंज मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर प्रदर्शन करने लगे । सड़क जाम की सूचना पर पहुँचे जोगबनी पुलिस बल ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को छोड़वाया तथा परिचालन को बहाल करवाया । वहीं इस घटना को लेकर जोगबनी पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया -रिपोर्टिंग विनय ठाकुर