
अररिया श्रीराम सेना का जन आशीर्वाद यात्रा जारी रहा आज खोमखोल पोठिया मे श्रीराम सेना के अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप देव ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया पोठिया मैं स्थानीय लोगो का उत्साह चरम पर था और ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों का दिल से समर्थन मिल रहा है और लोग दिल खोलकर प्रदीप देव का समर्थन करते देख रहे है बातचीत के क्रम में लोगों ने कहा चार बार मुखिया बन सकता है वह जरूर आम लोगो का दर्द समझता होगा और हम ऐसे ही नेता को वोट देंगे जनता के लिए हमेशा पद पर रहे और दूसरों की समस्या को अपना समस्या समझ कर उसे समाप्त करे इधर महाराजगंज कि नहीं पूरे जिले मैं इस यात्रा की चर्चा हो रही है