
अररिया/नरपतगंज-
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों बेला, बसमतिया,पथराहा, मानिकपुर, नवाबगंज से गुजरने वाली सीमा सड़क सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया,
उक्त भूमि पर से मकान समय पर नहीं हटाने से शनिवार को जिला व अनुमंडल ,अंचल, प्रखंड प्रशासन की मौजूदगी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में बुलडोजर लगाकर घर मकान को तोड़ा गया. ज्ञात हो कि सीमा रोड बर्षो से भूमि अधिग्रहण की राशि को लेकर सड़क की भूमि को भू-स्वामियों के द्वारा खाली नहीं करने से यह सड़क अधूरा पड़ा था, जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा बार-बार चेतावनी दिया जाता था कि भूमि खाली कर दें ताकि सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा सके। इसी बात को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला फारबिसगंज, उप समाहर्ता यूनुस अंसारी फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार फारबिसगंज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह नरपतगंज, अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार नरपतगंज, संवेदक प्रकाश जैन, हल्का कर्मचारी अवधेश कुमार सिंह, अंचल अमीन कृष्ण मरांडी, भू अर्जन अमीन अजय झा,घोतन सिंह, आदि ने नवाबगंज पंचायत के भोड़हर गांव,नवाबगंज, मानिकपुर, पथराहा, जटवारा, घूरना,बसमतिया,में पदाधिकारियों ने घूम-घूम कर लोगों से कहा गया कि भूमि खाली कर दें ताकि सड़क बनाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो ।भूमि खाली नहीं देख शनिवार को सभी पदाधिकारियों एवं जदयू जिला अध्यक्ष आशीष पटेल की मौजूदगी में जेसीबी के द्वारा भोड़हर,नवाबगंज, मानिकपुर, पथराहा,जटवारा गांव के निर्माणाधीन सीमा सड़क से घर व मकान को हटाया गया साथ साथ सड़क निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है।
संवाददाता – विनय ठाकुर