
कोरोना के मिले 1 नये केस, एक्टिव केस घटकर 19
जिले में गुरूवार को भी कोरोना के एक नये केस मिले हैं। इस तरह अगस्त माह में अब तक 77 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। खास बात ये कि इसमें 58 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने के बाद गुरूवार को भी छह मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या केवल 19 है।
जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त माह में 77 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जबकि जुलाई माह में रिकार्ड 279 संक्रमित मरीज मिले थे। फिलहाल जिले में पॉजिबिलिटी 0. 19 है। एक अच्छी बात ये भी कि अगस्त माह में अब तक 40 हजार 580 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है जबकि अब तक 35 लाख 38 हजार 223 लाभुकों को विभिन्न डोज के टीके लगा चुके हैं। इनमें पहले डोज के 18 लाख 34 हजार 923, दूसरे डोज के 15 लाख 46 हजार 626 व प्रीकॉशन डोज के एक लाख 56 हजार 676 लाभुक शामिल हैं। सीएस डॉ. विधानचन्द्र सिंह ने कहा कि अभी तक कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सावधानी बरतते रहें। टीका लेने में कोताही न बरतें। टीका का पूजा डोज लें।