अररिया/फारबिसगंज -सामाजिक काम मे सक्रिय रोटरी क्लब ऑफ बिराटनगर लॉक डाउन में रात दिन ड्यूटी करने बाले पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सामग्री देकर हौसला आफजाई की। रोटरी क्लब ऑफ बिराटनगर डाउन टाउन का अध्यक्ष अर्चना तापड़िया, पूर्व अध्यक्ष रचना राठी ने बताया कि बिराटनगर मेन बाजार स्थित बडा प्रहरी कार्यालय का डीएसपी बेद प्रकाश गौतम को 200 पीस सेनिटाइजर और 100 पीस ग्लब्स सौपा गया है । रोटरी क्लब ऑफ बिराटनगर डाउन टाउन लॉक डाउन के समय जरूरतमंदों के बीच खाद्यान सामग्री वितरण सहित अन्य सेवा का काम कर रहा है।संवाददाता -विनय ठाकुर



