
अररिया(जोकीहाट): ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब,बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान साहब के कहने पर दिनांक 27/05/2020 अररिया जिला के जोकीहाट प्रखंड के उदा गाँव में ए आई एम आई एम के अररिया जिलाध्यक्ष राशिद अनवर साहब,पार्टी की महिला नेत्री गुलशन आरा, जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष अब्दुलाह सालिम चतुर्वेदी साहब द्वारा मो० तबारक से मिलकर उसे आर्थिक सहायता के रूप में राशन, कपड़ा एंव नगद दिया गया।राशिद अनवर ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा,कि सरकार इस बच्चे को ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित करें तथा राज्य सरकार से उन्होंने बच्चे की पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार इस बच्चे की पढ़ाई का खर्च नही उठाएगी तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब इस बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने को तैयार है। पार्टी की महिला नेत्री गुलशन आरा ने कहा कि ये बात सच है अगर बिहार में रोजगार के साधन होते तो बिहार के मजदूरों को काम करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नही होती। वही जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल्लाह सालिम चतुर्वेदी साहब ने कहा कि इसमें कोई शक नही कि हमारा सीमांचल इलाका पसमांदा है,जिसके कारण यहां के लोगो को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है।उन्होंने कहा सीमांचल पसमांदा जरूर है लेकिन यहाँ के रहने वाले काफी बहादुर और मेहनती लोग है बस यहाँ रोजगार और कारखानों का इंतेजाम करने की जरूरत है ताकि यहाँ की पसमांदगी दूर हो सके।
ज्ञात हो कि मो०तबारक के पिता वाराणसी में रहकर ठेला चलाने का काम करते थे जहां पांव पर पत्थर गिरने से पांव टूट गया था। मो० तबारक अपनी माँ के साथ पिता से मिलने वाराणसी गया,जिसके बाद पूरे देश मे लॉक डाउन हो गया।काफी दिन रुकने के बाद जब बुनियादी समस्याएं बढ़ने लगी तो मो० तबारक अपने माता पिता को ठेले पर लेकर खुद ठेला चलाते हुए नौ दिनों का सफर तय करते हुए घर पहुंचा।