
अररिया(फारबिसगंज):-प्रखंड के मटियारी युवा कमिटी के सदस्यों के द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। युवा कमिटी के मो० समीद अंसारी ने बताया कि हमलोगों के द्वारा लगातार कोशिश किया जा रहा है। कि कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा न रह पाए। वही सिराजुद्दीन ने बताया कि हमलोगों ने पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों के बीच पूरी सब्जी, आचार एवं पानी का वितरण किया था। और आज हमलोग फिर से प्रवासी मजदूरों के बीच वेज बिरयानी का वितरण करने के लिए आये है। आज वेज बिरयानी में मटर, पनीर, आलू, परवल, सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। युवा कमिटी के सदस्यों में मुख्य रूप से मो० खत्ताब अंसारी, मो० राशिद अंसारी, मो० मुर्शिद अंसारी, मो० मुजाहिद , सेराजउद्दीन, नूरहसन अंसारी, अब्बास अंसारी, मो० एयूब अंसारी, समीद अंसारी, गोलू, सरफराज, हाफिज खलील, मो० याकूब, अलीशेर, चन्द्र मोहन राम, आजाद हुसैन , सिद्दीक अंसारी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।।