
मिलाद-उन-नबी के मौके पे पुरे मुस्लिम धर्म ने मिलकर मनाया त्योहार
मिलाद-उन-नबी के मौके पे पुरे मुस्लिम धर्म ने मिलकर त्योहार मनाया. कहा जाता है की ये त्योहार हज़रत मुहम्मद के जन्म दिन की ख़ुशी में मनाया जाता है. आज अररिया के फुलकाहा में भी इस त्योहार के अवसर पे लोग प्रातः काल से इसके तैयारी में जुटे थे , बूढ़े , बच्चे हो या जवान सब को इसमें शामिल होते देखा गया. इस प्रमुख त्योहार पे मुस्लिम वर्ग की तरफ से जुलूस भी निकला गया जिसमे सभी ने शामिल होके इस जुलूस को सफल बनाया , इस मौके पे जुलूस को पुरे फुलकाहा बाजार तथा आस-पास के गॉव में भी घुमाया गया. पुरे जोश व् उमंग के साथ इस जन्म दिवस को मनाया गया.