नारपगंज(अररिया):प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर वार्ड संख्या पांच में विगत पांच महीने से जल नल योजना को लेकर दो पक्षों में तनाव बना हुआ था। जिसका निराकरण वार्ड अध्यक्ष बीबी यास्मीन के द्वारा सोमवार को मोहम्मद मंजूर के दरवाजे पर एक बैठक रखा गया। बैठक में वार्ड के सभी ग्रामीण उपस्थित हुए जिसमें दो पक्ष मोहम्मद तौक़ीर और मसोमात वकीला थी,जल नल योजना अपने अपने दरवाजे पर लगाने की बात कर रहे थे वही ग्रामीणों ने एक पक्ष मसोमात वकीला के दरवाजे पर जल नल योजना लगाने की बात कही और सभी ग्रामीणों ने अपना अपना हस्ताक्षर कर मसोमात वकीला खातून पति स्वर्गीय उद्दीन के दरवाजे पर योजना लगाने को कहा। वही पंचायत सचिव अशफाक आलम ने कहा 70% ग्रामीण व मशोमात वकीला के पक्ष में है इससे साफ जाहिर होता है कि मसोमात दरवाजे पर जल नल योजना का कार्य शुरुआत किया जाए इस मौके पर उपस्थित वार्ड अध्यक्ष बीबी यास्मीन खातून, वार्ड सचिव मोहम्मद बेलाल, उप मुखिया फैयाजुल हक़, मोहम्मद मंजूर, मोहन, समीम, फूलों, तुनो, रब्बान, सकिर, फूलों, तबरेज, अली इमाम आदि ग्रामीण मौजूद थे।



