
नरपतगंज (अररिया)।
अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित भैंस चोरी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
घटना कैसे हुई
23 सितम्बर 2025 की रात लगभग 12 बजे मोटो हबीबुल्लाह का बड़ा भाई मो० सोहराब शौच के लिए बाहर निकला। तभी कुछ अपराधी उनके घर की बंधी भैंस को खोलकर ले जाने लगे। जब सोहराब ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए फोर्बिसगंज पुलिस उप-मंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में DIU टीम और नरपतगंज थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी असलम पेंटो (निवासी-सरफुद्दीनगंज, थाना महलगांव, जिला अररिया) को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है और अन्य साथियों की संलिप्तता की बात कबूल की।
बरामदगी
-
मोबाइल फोन – 01
आरोपी का आपराधिक इतिहास
-
अमौर थाना कांड संख्या-314/25 (धारा-303 BNS)
-
बैसी थाना कांड संख्या-1118/22 (धारा-392 IPC)
पुलिस का बयान
“मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी। क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।” – पुलिस अधीक्षक