
नरपतगंज प्रखंड के बेला पंचायत के भैरोगंज प्राथमिक विद्यालय में एक शिविर लगाया गया। शिविर में इंडो नेपाल हाईवे को लेकर जिन जिन जमीन मालिकों की जमीन सड़क में कटी है उनका निरीक्षण कर राशि का भुगतान करना था एवं किसी भी प्रकार की जमीन मालिकों की आपत्ति है तो वह शिविर में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना हुआ की केंद्रीय सरकार आवासीय घोषित किया था ।लेकिन भ्रष्ट मंत्री और अधिकारीगन अपने पैकेट भरने के कारण सभी का कृषि योग्य जमीन करवा दिया है सभी ग्रामीण इनका विरोध कर रहे हैं किसानों का कहना है वहां की जमीन जब रेजस्ट्री करवाता है तो आवासीय दर से होता है तो सड़क कटाई का जमीन क़ृषि योग्य जमीन क्यों करवाया गया । भैरोगंज के हाईवे का पैसा आवासीय दर पर हो तभी ग्रामीण मानेगें । ग्रमीणों में नवीन गुप्ता,गणेश गुप्ता,रमेश गुप्ता,केदार प्रसाद गुप्ता,संदीप गुप्ता देवेंद्र गुप्ता विलास मेहता,हरिराम मेहता, विष्णु मेहता एवं दर्जनों ग्रामीणों ने न्याय की मांग की ।
संवाददाता – विनय ठाकुर