
अररिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में भी धूमधाम से मनी दीपावली
अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दीपों का त्योहार दीपावली धूमधाम व हर्षोल्लास के मनाया गया। दीपावली के मौके पर दीप के रोशनी से पूरा क्षेत्र प्रकाशमान हो गया। इस दौरान मंदिरों व पूजा पंडालों में मां काली की पूजा अर्चना की गई। काली पूजा के अवसर पर दर्जनों काली मंदिर व पूजा पंडालों में मां काली की मूर्ति बनाकर पूजा की गई। काली मंदिर पलासी, पटेगना, फुलबाड़ी आदि गांव में स्थित काली मंदिर में मूर्ति बनाकर मां कालिके की पूजा की गई। खासकर सार्वजनिक काली मंंडीर पलासी में आकर्षक तरीके से मंदिर को सजाया गया। सैकड़ों श्रद्धालु रातभर जगकर पूजा में शामिल हुए। मौके पर सोमवार की देर रात छाग बलि भी दी गई। इस दौरान मंगलवार व बुधवार को दिवसीय देवी भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया गया है साथ हीं अनामिका नाट्य कला परिषद द्वारा नाटक का भी मंचन किया जाएगा। मंदिर कमिटी ने बताया कि बुधवार को मां काली के मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।