
अररिया-विनय ठाकुर :राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानि एनपीआर अद्यतीकरण व मकान सूचीकरण का काम जिले में 15 मई से शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है इसी सिलसिले में चार्ज व सहायक चार्ज पदाधिकारियों को प्रशिक्षण डीआरडीए सभा भवन में दिया गया। चार्ज स्तर के नियमित सहायकों व डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को ट्रेनिंग शुरू की गई।अपर जिला जनगणना पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी किशोर कृष्ण ने बताया कि एनपीआर व मकान सूचीकरण का काम 15 मई से 28 जून तक चलेगा। सभी प्रखंड पदाधिकारी चार्ज व प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारियों को सहायक चार्ज पदाधिकारी बनाया गया है। बताया कि जिले के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी व अररिया और फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शामिल हैं। पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने वालों में राज्य जनगणना निदेशालय के मास्टर ट्रेनर व जिला के लिए नामित नोडल पदाधिकारी रजनीश कुमार तिवारी शामिल थे। बताया कि एनपीआर के काम के लिए शिक्षकों व वरीय शिक्षकों को प्रगणक व पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। इसमें कम से कम 30 प्रतिशत संख्या महिलाओं की होगी। साथ ही प्रगणकों को स्मार्ट फोन फ्रेंडली होना जरूरी है। जिला सांख्यकी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में प्रगणकों की कुल संख्या छह हजार 515 व पर्यवेक्षकों की संख्या एक हजार 86 होगी। 10 प्रतिशत सुरक्षित रखा जाएगा।