
एनआरसी को लेकर लाेगों को भड़का रहा है विपक्ष : किसान संघ उपाध्यक्ष
एनआरसी के विरोध व राजद द्वारा बिहार बंद पर भाजपा के जिला किसान संघ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा उर्फ बबन झा ने बताया कि विपक्षी दल लोगों को गुमराह कर आंदोलन कर रहे हैं। जबकि एनआरसी में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिन्दू, सिख ईसाई धर्म के लोगों को नागरिकता दिए जाने का बिल है। लेकिन विपक्षी एक विशेष समुदाय को गुमराह कर अफवाह फैलाया है कि उन्हें भारत से हटाया जाएगा।
वर्षों से लंबित अयोध्या मामला, धारा 370, तीन तलाक आदि मामलों में नरेन्द्र मोदी सरकार का विरोध नहीं होने पर विपक्ष डरा हुआ है, जिस कारण विपक्ष अफवाह फैला कर विशेष समुदाय के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग एनआरसी बिल का विरोध कर रहे हैं उन्हें मालूम भी नहीं है कि एनआरसी क्या है। विरोध के कारण करोड़ों की सार्वजनिक सम्पत्ति को नष्ट कर दिया गया है। विपक्ष चाहता है कि मोदी सरकार के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास से विपक्ष डर गया है। जिस कारण विपक्ष एक विशेष समुदाय के लोगों को बरगला रहा है।
DAINIK BHASKAR