
पंचायत की मुखिया मनीषा यादव द्वारा अपने निजी कोष से मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की
बिहार के अररिया ज़िला के नरपतगंज प्रखंड के खाब्दह कन्हैली पंचायत ।
जनता के लिए अपने कर्तव्यों के वचन को निभाते हुए खाब्दह कन्हैली पंचायत की मुखिया मनीषा यादव द्वारा अपने निजी कोष से मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गयी है। इस जनसुविधा से आसपास के पंचायतों के हज़ारों आम लोगों को फायदा पहुंच सकेगा। इस जनसुविधा का लाभ यहां के निवासी नि:शुल्क ले सकेंगे। इस तरह के प्रयास आज के जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणात्रोत है। खाब्दह कन्हैली पंचायत के निवासियों की तरफ से कोटि-कोटि आभार….