Home अररिया अररिया: पिकअप वैन में फंसे दूसरे युवक की भी मौत

अररिया: पिकअप वैन में फंसे दूसरे युवक की भी मौत

1 second read
Comments Off on अररिया: पिकअप वैन में फंसे दूसरे युवक की भी मौत
0
352

अररिया: पिकअप वैन में फंसे दूसरे युवक की भी मौत

शुक्रवार की देर रात पिकअप वैन में फंसे दूसरे युवक की भी मौत हो गई। इससे कुछ देर पहले पिकअप वैन में फंसे अन्य युवक की भी जान चली गई थी।

मृतकों में ड्राइवर जगवीर कुमार साहू मधुबनी जिले के लौकहा बासुदेवपुर वार्ड नंबर एक निवासी घुरन साह का बेटा था। दूसरा मृतक मोहम्मद इरशाद नट (32) इसी जिले के चतुर्भूज पिपराही वार्ड नंबर एक निवासी जहीर नट का बेटा है। पहले इरशाद की मौत हुई, इसके बाद ड्राइवर जगवीर ने दम तोड़ा। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि इरशाद की पहले मौत हो गई थी। जबकि जगवीर ने बाद में दम तोड़ा। जगवीर करीब तीन घंटे तक मौत से जूझता रहा। डीएसपी ने कहा कि जितना संभव था हमलोगों ने प्रयास किया मगर युवक नहीं बचाया जा सका। यहां बता दें कि शुक्रवार की देर रात फारबिसंज-अररिया फोरलेन पर ढोलबज्जा के में मवेशी लदा पिकअप वैन की ठोकर पूर्व से खड़े ट्रक होने पर वैन के परखच्चे उड़ गये थे। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर वैन में फंस गये थे। तीन घंटे तक मौत से जुझते रहने के बाद आखिरकार दोनों ने दम तोड़ दिया।

नौ बजे से 12 बजे तक स्थानीय प्रशासन ने युवकों को बचाने का काफी प्रयास किया। अररिया से हाइड्रा मंगायी गयी। 2—2 जेसीबी का मदद ली गई। जुगाड़ टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया। लेकिन बचाया नहीं जा सका। बताया गया कि युवक को बचाने के लिए जो सबसे बड़ी जरूरत थी गैस कटर का जिसके लिए बिजली की सुविधा नहीं थी मगर जेसीबी हाइड्रा से उठाकर पूरे वाहन को गैराज ले जाकर अगर गैस कटर से चतरा को काटा जाता तो शायद युवक की जान बच सकती थी। दरअसल फोरलेन रोड पर खड़ी ट्रक को पीछे से धक्का मारने की वजह से इंजन का पूरा हिस्सा पीछे डाला के पास चिपक गया। एक युवक की घटना के साथ ही मौत हो गई थी। मगर दूसरा युवक को सीना और कमर का हिस्सा इस तरह से दवा हुआ था कि बाहर निकालना मुश्किल हो गया था। डीएसपी मनोज कुमार,नप के ईओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष कौशल कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपने अपने स्तर से प्रयास जरूर किए मगर असफल रहे। थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी गई। दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…