
पिकनिक के साथ मना नये साल का जश्न
दिनचर्या के बाद लोगों ने मंदिरों व धार्मिक स्थलों में जाकर अपने आराध्य का आर्शीवाद लिया। इसके बाद एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर खुशी का इजहार किया। दिनभर मोबाईलों में शुभकामानाओं और बधाईयों का सिलसिला जारी रहा।
वहीं दूसरी ओर युवा टोलियों में बंटकर कुसियारगांव बायोडीवर्सिटी पार्क समेत नेपाल और बंगाल के हसीन वादियों में जाकर जमकर मौत मस्ती की। इस दौरान एक-दूसरे को बधाई और पार्टियों को दौर चलता रहा। मस्ती भरे अंदाज में नए साल का स्वागत किया। दिनभर खाने-पीने का दौर चलता रहा। नए साल के पहले दिन कहीं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये तो कहीं भंडारा का आयोजन किया गया। शहर के नवरत्न चौक के पास महिलाओं ने केक काटकर नये साल का स्वागत किया। वहीं शहर के त्रिशुलिया घाट, सिमराहा जंगल, आरएस, जेबीसी नहर किनारे व फोरलेन के किनारे जगह-जगह लोग नए साल के जश्न डूबे थे।
HINDUSTAAN