Home अररिया पिकनिक के साथ मना नये साल का जश्न

पिकनिक के साथ मना नये साल का जश्न

3 second read
Comments Off on पिकनिक के साथ मना नये साल का जश्न
0
238
SEEMANCHAL NEWS 1

पिकनिक के साथ मना नये साल का जश्न

दिनचर्या के बाद लोगों ने मंदिरों व धार्मिक स्थलों में जाकर अपने आराध्य का आर्शीवाद लिया। इसके बाद एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर खुशी का इजहार किया। दिनभर मोबाईलों में शुभकामानाओं और बधाईयों का सिलसिला जारी रहा।

वहीं दूसरी ओर युवा टोलियों में बंटकर कुसियारगांव बायोडीवर्सिटी पार्क समेत नेपाल और बंगाल के हसीन वादियों में जाकर जमकर मौत मस्ती की। इस दौरान एक-दूसरे को बधाई और पार्टियों को दौर चलता रहा। मस्ती भरे अंदाज में नए साल का स्वागत किया। दिनभर खाने-पीने का दौर चलता रहा। नए साल के पहले दिन कहीं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये तो कहीं भंडारा का आयोजन किया गया। शहर के नवरत्न चौक के पास महिलाओं ने केक काटकर नये साल का स्वागत किया। वहीं शहर के त्रिशुलिया घाट, सिमराहा जंगल, आरएस, जेबीसी नहर किनारे व फोरलेन के किनारे जगह-जगह लोग नए साल के जश्न डूबे थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…