
अररिया के सिकटी में सिकटी के खोरागाछ में पिस्टल के साथ गिरफ्तार
सिकटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात खोरागाछ सोमवारी चौक से एक अपराधी को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश गंंगा राम उर्फ गंगा प्रसाद खोरागाछ वार्ड नंंम्बर नौ का रहने वाला है। सिकटी थानेदार उमेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सोमवारी चौक पर एक व्यक्ति पिस्टल लहराते हुए दहशत फैला रहा है त्वरित कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने चौकीदार हब्बू लाल मांक्षी व गयानंद मांझी को सोमवारी चौक पहुचने का र्निदेश देते हुए खुद वहां पहुंच गया चौकीदार व ग्रामीणों के सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड लिया जहां उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कमर से एक देशी पिस्तौल वरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 179/18दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत मे अररिया जेल भेज दिया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान