
●अररिया *विनय ठाकुर – आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल लाभार्थियों को पीएम मोदी द्वारा भेजे गये पत्र को घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी क्षेत्र की आशा को दी गई है। पत्र को दिखाते ही मरीजों को अनुबंधित अस्पताल में तुरंत गोल्डन कार्ड व समुचित इलाज मिल जाएगा। इस पत्र का वितरण कराने में क्षेत्र के मुखिया को भी शामिल किया गया। मुखिया को जिम्मेदारी दी गयी है वह आशा के माध्यम से अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के बीच पीएम लेटर का वितरण कराए।गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत चिन्हित परिवार के लोगों को बीमार पड़ने पर पांच लाख रुपये की सहायता सरकार की और से दी जाती है। जिसका भुगतान संबंधित अस्पताल को किया जाता है। आयुष्मान भारत के वेंकटेश पांडे ने बताया कि जिले में करीब एक लाख से अधिक लाभार्थी को चयनित किया गया है। जिनके घर पर आशा कार्यकर्ता जाकर सरकार द्वारा निर्गत पत्र लाभार्थी को देंगे। जिसके बाद लाभार्थी गोल्डन कार्ड बनाकर अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करा सकते है।