Home अररिया पीएम आवास के नाम पर महिला से छीना 10 हजार

पीएम आवास के नाम पर महिला से छीना 10 हजार

1 second read
Comments Off on पीएम आवास के नाम पर महिला से छीना 10 हजार
0
648

पीएम आवास के नाम पर महिला से छीना 10 हजार

पलासी थाना क्षेत्र के धनगावां गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने की बात कहते हुए गांव के ही युवक ने महिला से जबरन दस हजार रुपये छीन लिया। इस संबंध में पीड़िता तमीना खातून ने गांव के ही प्रभुचन विश्वास के विरुद्ध पलासी थाना में मामला दर्ज कराया है। घटना 12 नवंबर की बताई गई है। थाना में विलंब से सूचना देने का कारण पंचायती होना बताया। पीड़िता ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत उसे आवास मिला है। इस क्रम में वह 12 नवंबर को आवास योजना मद की राशि को पलासी बाजार स्थित सीएसपी से 30 हजार का उठाव किया। इसी दौरान गांव के ही प्रभुचंद विश्वास उर्फ मंटु विश्वास वहां आया और कहा कि मैं तुम्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया हूं। इसके एवज में दस हजार रुपये चाहिए। विरोध करने के बावजूद डरा-धमकाकर जबरन दस हजार रुपये छीन लिया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को देने के बाद पंचायती की गयी। पंचायती में भी उसने राशि लौटाने से इंकार कर दिया।

इसके बाद थाना में सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

HINDUSATAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…