
पीएम आवास के नाम पर महिला से छीना 10 हजार
पलासी थाना क्षेत्र के धनगावां गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने की बात कहते हुए गांव के ही युवक ने महिला से जबरन दस हजार रुपये छीन लिया। इस संबंध में पीड़िता तमीना खातून ने गांव के ही प्रभुचन विश्वास के विरुद्ध पलासी थाना में मामला दर्ज कराया है। घटना 12 नवंबर की बताई गई है। थाना में विलंब से सूचना देने का कारण पंचायती होना बताया। पीड़िता ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत उसे आवास मिला है। इस क्रम में वह 12 नवंबर को आवास योजना मद की राशि को पलासी बाजार स्थित सीएसपी से 30 हजार का उठाव किया। इसी दौरान गांव के ही प्रभुचंद विश्वास उर्फ मंटु विश्वास वहां आया और कहा कि मैं तुम्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया हूं। इसके एवज में दस हजार रुपये चाहिए। विरोध करने के बावजूद डरा-धमकाकर जबरन दस हजार रुपये छीन लिया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को देने के बाद पंचायती की गयी। पंचायती में भी उसने राशि लौटाने से इंकार कर दिया।
इसके बाद थाना में सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
HINDUSATAAN