Home अररिया बीती रात बथनाहा पुलिस को एक बड़ी सफलता

बीती रात बथनाहा पुलिस को एक बड़ी सफलता

2 second read
Comments Off on बीती रात बथनाहा पुलिस को एक बड़ी सफलता
0
592

अररिया (बिहार): बीती रात बथनाहा पुलिस को एक बड़ी सफलता

चोरी कर भाग रहे एक चोर को रंगे हाथ पुलिस ने धर दबोचा, बथनाहा ओपी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण रात रात जाग कर रहे थे।

 

इस बीच सोमवार की देर रात चोर पुनः बथनाहा के बीरपुर चौक स्थित आनंद भोग सीट्स में घुस कर चोरी करने में सफल रहा। मगर एक अन्य प्रतिष्ठान में चोरी करने के लिए जैसे घुसा लोगों को चोर की आहट लग गयी। लोगों ने चोर को देख हल्ला मचाना शुरू कर दिया,पकड़ने के लिए उसे खदेड़ने लगे। इसी दौरान रात्रि गश्ती पर निकले बथनाहा पुलिस के एएसआई रामाशीष राम ने चोर का पीछा कर एक चोर को धर दबोचा। हालांकि ग्रामीणों ने भी चोर को पकड़ने के लिए बहुत दूर तक उसका पीछा किया मगर चोर भागने में सफल रहा। भागने के क्रम में चोरों की एक मोटरसाइकिल बजाज सिटी हंड्रेड बीआर 38आर 6430 छूट गयी जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मोटरसाइकिल नइमुद्दीन के नाम पर पंजीकृत है। बताया जा रहा है कि वह भी चोरी की घटना में संलिप्त था। पकड़ाए गए चोर का नाम जलाउद्दीन है जो अमौना पंचायत के वार्ड संख्या सात नगरमोरा का रहने वाला है। गिरफ्तार जलाउद्दीन पर वर्ष 2015 में जोगबनी थाना में लूटपाट का एक अन्य मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस उससे उसके अन्य साथियों सहित घटनाओं को लेकर तफ्तीश में जुटी हुई है। ओपी अध्यक्ष के अनुसार पकड़ाए चोर ने अबतक अपने दो साथियों का नाम पुलिस को बताया है। जिसे फिलहाल पुलिस गोपनीय रखे हुए है। वही एक चोर के पकड़ाने से स्थानीय लोगों में काफी शुकुन का भाव है। ओपी थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से आनंदभोग स्वीट्स से चोरी गए पैसे सहित अन्य सामग्री भी बरामद हुआ है

 

संवाददाता -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…