
लगातार पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के मूल्यों में हो रही वृद्धि को लेकर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश आह्वाहन पर आज अररिया के जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैल गाड़ी पर मोटरसाइकिल रखकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव जेडी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे निरंकुश हो चुकी है। यही सरकार जब विपक्ष में थी तो इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सड़कें जाम रखने का काम करती थी। आज जब जनता ने इन्हें अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो इन मुद्दों पर मौन है। मौके पर पूर्णिया विश्विद्यालय पूर्णिया के कार्यकारी अध्यक्ष राणा यादव ने कहा कि सरकार जनता को असली मुद्दे से गुमराह कर रही है। जहाँ आज पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस का दाम आसमान छू रही है, जनता बढ़ती मँहगाई को लेकर परेशान हैं और उनका सुध लेने वाला कोई नहीं है। जनता ने 2019 में एनडीए सरकार को पूर्ण बहुमत देकर ठका महसूस कर रही है। मैं बिहार के सभी विधायक, सांसद से आग्रह करना चाहता हूँ कि आपको जनता ने चुन कर सदन भेजा है और आज जनता को आपके आवाज की जरूरत है कृपया जनता का साथ दें नहीं तो आने वाले चुनाव में जनता आपलोगों का तख्ता पलट कर देगी। वहीं मौके पर जाप के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमें मौके पर रंजीत राणा, प्रिंस राजा, देवानंद मालाकार, ललन सिंह, कुलानंद यादव, उमेश यादव, विवेकानंद मंडल, जाप युवा शक्ति जिलाउपाध्यक्ष अमित मिश्रा, रौनश कुमार, अमित कुमार, गंगेश कुमार, प्रदीप परवाना आदि।