Home अररिया फारबिसगंज:- प्रवासियों के तकलीफों को कम करने के लिए लगातार कोशिश में जुटे हैं छात्र ।

फारबिसगंज:- प्रवासियों के तकलीफों को कम करने के लिए लगातार कोशिश में जुटे हैं छात्र ।

9 second read
Comments Off on फारबिसगंज:- प्रवासियों के तकलीफों को कम करने के लिए लगातार कोशिश में जुटे हैं छात्र ।
0
425

अररिया/फारबिसगंज -वर्तमान महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा दूर प्रदेश से आने जाने वाले प्रवासियों के तकलीफों को कम करने की एक छोटी सी कोशिश लगातार जारी है, साथ ही कुछ गाँव में भी जरूरत मंदो के बीच आज लोकल सपोर्ट से फारबिसगंज में, सरकार के दिए निर्देश मास्क,हेड कवर, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर और एक निश्चित दूरी नियमों का पालन करते हुए नवोदय विधालय के पूर्ववर्ती छात्र द्वारा खाने पीने और जरूरी सामान मुहैया कराई गई जो कि इस कार्य हेतु ज. न. वि.अररिया के पूर्ववर्ती छात्र पवन, राहुल (कुशवाहा होटल), अविनाश (शिक्षक), विपुल, आशुतोष, मुकेश, देवानन्द, राशिद, विकास, अरूण, संतोष, शुभराज, इफतिखार, मोहित, विकास, अरविंद तथा लोकल सपोर्ट में आदित्य, विनय ने बढ चढ कर मास्क, सेनेटाइजर, बिरयानी, बन, केला, बिसकुट के वितरण में अपना योगदान दिया तथा लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाकर व समय-समय पर हाथ धोने जैसी सावधानियों को जीवन में लाने के लिए जागरूक भी किया,
यहाँ आप सभी को बता दे कि जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ कर निकले छात्रों पुरे देश बिदेश के अलग अलग क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं, उन सभी के सहयोग से Student Walfare Alumni of Navyug नाम से ट्रस्ट रजिस्टर करा कर अपने Jnv Araria Alumni के सदस्य के द्वारा समाज हितों में कई समाजिक
कार्य किया जाता रहता हैं ।
जिसमें सक्रिय भुमिका में, रिया, किरन, शशि, अवनीश कशयप(मैनेजर NTPC), डॉ जयोती, निसकृती नीधी, प्रकाश बादल (IIT), नविन राजू, हिमांशु (इंजीनियर), नुरूल, अमित अंशु, पूर्णिमा कृष्णा, सोरभ झा, जहां आरा, अंजर आदि के सहयोग से समाज के लिए एक छोटा सा प्रयास आज किया गया है, और आगे भी प्रयास जारी रहेगी कि लोग भूखा ना रहे.संवाददाता -विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…