
अररिया/फारबिसगंज -वर्तमान महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा दूर प्रदेश से आने जाने वाले प्रवासियों के तकलीफों को कम करने की एक छोटी सी कोशिश लगातार जारी है, साथ ही कुछ गाँव में भी जरूरत मंदो के बीच आज लोकल सपोर्ट से फारबिसगंज में, सरकार के दिए निर्देश मास्क,हेड कवर, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर और एक निश्चित दूरी नियमों का पालन करते हुए नवोदय विधालय के पूर्ववर्ती छात्र द्वारा खाने पीने और जरूरी सामान मुहैया कराई गई जो कि इस कार्य हेतु ज. न. वि.अररिया के पूर्ववर्ती छात्र पवन, राहुल (कुशवाहा होटल), अविनाश (शिक्षक), विपुल, आशुतोष, मुकेश, देवानन्द, राशिद, विकास, अरूण, संतोष, शुभराज, इफतिखार, मोहित, विकास, अरविंद तथा लोकल सपोर्ट में आदित्य, विनय ने बढ चढ कर मास्क, सेनेटाइजर, बिरयानी, बन, केला, बिसकुट के वितरण में अपना योगदान दिया तथा लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाकर व समय-समय पर हाथ धोने जैसी सावधानियों को जीवन में लाने के लिए जागरूक भी किया,
यहाँ आप सभी को बता दे कि जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ कर निकले छात्रों पुरे देश बिदेश के अलग अलग क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं, उन सभी के सहयोग से Student Walfare Alumni of Navyug नाम से ट्रस्ट रजिस्टर करा कर अपने Jnv Araria Alumni के सदस्य के द्वारा समाज हितों में कई समाजिक
कार्य किया जाता रहता हैं ।
जिसमें सक्रिय भुमिका में, रिया, किरन, शशि, अवनीश कशयप(मैनेजर NTPC), डॉ जयोती, निसकृती नीधी, प्रकाश बादल (IIT), नविन राजू, हिमांशु (इंजीनियर), नुरूल, अमित अंशु, पूर्णिमा कृष्णा, सोरभ झा, जहां आरा, अंजर आदि के सहयोग से समाज के लिए एक छोटा सा प्रयास आज किया गया है, और आगे भी प्रयास जारी रहेगी कि लोग भूखा ना रहे.संवाददाता -विनय ठाकुर