
अररिया (नरपतगंज):
जहां अभी के दौर में एक ओर कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा हमारे मुल्क में हिन्दू मुस्लिम भाईचारगी को समाप्त करने के लिये आए दिन उन्माद फैलाया जा रहा है,वहीं बिहार के अररिया जिला वासी हिन्दू मुस्लिम भाईचारगी और एकता को कायम किये हुए है। वैसे भी शुरू से ही अररिया जिला गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बना रहा है। इसका तरोताजा उदाहरण रमजान के इस पवित्र महीने में नरपतगंज प्रखंड के पोस्दहा पंचायत में देखने को मिला है।प्रखंड निवासी, पूर्व सरपंच अफसर आलम के साथ उनके ही गांव के हिन्दू धर्म के मुकेश कुमार ठाकुर और चंदन मेहता ने रमज़ान के पाक महीने में रोजा रख कर हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल पेश किया हैं और उन सभी असमाजिक तत्वों के लोगों को जो हिदू मुस्लिम की राजनितिक कर और भाई चारा को समाप्त कर समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं उनके मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है।रोजेदार मुकेश कुमार ठाकुर और चंदन मेहता ने कहा है कि हमने एक भी रोजा नहीं छोड़ा हैं।हमारा इरादा सारे रोजे रखने का है।वही पूर्व सरपंच अफसर आलम ने कहा की इन लोगों के पूर्वजो के समय से ही हमारी गंगा जमुनी तहजीब जिंदा है। मौके पर इफ़्तार में शामिल मुकेश कुमार ठाकुर, चंदन कुमार मेहता, पूर्व सरपंच अफसर आलम, सरताज बादशाह, सादाब आलम, अंशार आलम, अफरोज आलम मौजूद थे।