
आकर्षक रंगोली बनाकर बच्चों ने मोहा सभी का मन
संवाद सूत्र.,फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज के पाई वर्ल्ड स्कूल में दीपावली के मौके पर बच्चों के बीच आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की बनाई हुई रंगोली को देखकर अभिभावक समेत विद्यालय के अतिथियों ने जमकर सराहना की। रंगोली प्रतियोगिता के अंत में सबसे सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए हौसला आफजाई किया गया। प्रतियोगिता में वर्ग एक से पांच के बच्चों ने भाग लिया। मौके पर मौजूद पाई वर्ल्ड के निर्देशक कार्तिक सिंह ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है। वही बच्चे भी काफी उत्साह पूर्वक इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेते हैं। मौके पर राखी डागा, दानिश इकबाल, पिटू मिश्रा, वल्लीनायगम, आदित्य भारद्वाज, दीपा अग्रवाल, कन्हैया झा, मुकेश पंडित, गोकुल नायक, अनुज भाष्कर, आशीष, शिवा, गणेश, सागर मिश्रा, प्रभाष यादव, तपिन गर्ग, प्रकाश बेशरा, शशिकांत ठाकुर, रिया, शर्मिला, मधु, सिमा, शालू, निधि ठाकुर, अर्चना, यासिर सहित अन्य मौजूद थे
स्रोत-जागरण