
अररिया के रानीगंज में एचएम के वेतन पर रोक
मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय कोशी कालोनी रानीगंज का सोमवार को रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पंडित ने औचक निरीक्षण किया। बीडीओ श्री पंडित ने कहा कि लगभग तीन बजकर पांच मिनट में विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय बंद पाया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्यालय के पत्रांक 1199/4 नवंबर 2019 को एक पत्र प्रेषित कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने को कहा है कि किस कारण से विद्यालय बंद किया गया। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि ग्रामीणों के शिकायत आधार पर सोमवार को आपके विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपका विद्यालय पूर्णत: बंद पाया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा एवं आपके विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है। पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण दें की किस कारण से विद्यालय बंद था। तत्काल सोमवार का वेतन मानदेय सभी शिक्षकों का स्थगित रहेगा। बीडीओ ने तीन दिनों के अंदर प्रधानाध्यापक से जबाब मांगा है।
स्रोत–हिन्दुस्तान