
अररिया के बथनाहा में देसी रिवाल्वर व पांच कारतूस बरामद
एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा मुख्यालय के आमगाछी बीओपी के जवानों ने गुरुवार को देशी रिवाल्वर व जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया। हालांकि आरोपी युवक जवानों को देखकर मोटर साइकिल छोड़कर नेपाल की तरफ फरार हो गया।
आमगाछी बीओपी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक वरूण चंद्र रॉय के नेतृत्व में जवान सीमा स्तंभ संख्या 173/1 के समीप गुप्त सेचना मिलने पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर लदे बोरी में बाइक सवार जवानों को देखकर बाइक छोड़कर नेपाल सीमा में घुस गया। जवानों ने बोरी की तलाशी ली तो एक देशी रिवाल्वर, नौ एमएम का पांच पीस जिंदा कारतूस और 80 बोतल कोडीन युक्त सिरप बरामद किया। जवानों ने मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर को भी जब्त कर लिया। इसके बाद जवानों ने बरामद सामानों को सोनामनी गोदाम पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्रोत-हिन्दुस्तान