
अररिया: सड़क बनने से ग्रामीणों का आवागमन होगा सुलभ
नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के मधुरा उत्तर पंचायत स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के समीप बुधवार को विधायक अनिल कुमार यादव ने नाबार्ड संपोषित योजना से एक करोड़ 68 लाख की लागत से बाने वाली दो किलोमीटर 810 मीटर सड़क शिलान्यास किया। यह सड़क मधुरा उत्तर वार्ड नंार 06 सरोज झा के घर से साइफन होते हुए पासवान टोला तक बनेगी। बताते चलें कि आजादी के बाद से सड़क का निर्माण नहीं हो सका था। पहली बार इस सड़क के निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया। विधायक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नरपतगंज क्षेत्र में सड़कों का महाजाल बिछाया गया है। क्षेत्र की विकास एवं उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर विधायक अनिल यादव, प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर यादव, टीपू यादव, राजेश यदुवंशी, प्रमोद यादव, फूलन साह, अदुल माजिद, वार्ड सदस्य संतोष यादव, मनोज झा, कुंवर झा, सुरेश यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
HINDUSTAAN