
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत अंतर्गत बराही गांव के वार्ड नंबर तेरह कार्तिक स्थान में मुख्य सड़क पर सड़क का नजारा नदी के जैसा लग रहा है।जबकि बिहार सरकार के द्वारा हर घर नाली जैसा कल्याणकारी योजना चल रहा है जो विफल साबित हो रहा हैं।भले ही सड़क पक्की सड़क बना हुआ है,मगर पानी का निकास नहीं होने के वजह से पानी सड़क पर जमा हो जाने से आने जाने में काफी परेशानी होता है।पानी लगभग दो फीट तक सड़क पर लग जाता है,जिससे खासकर महिला को जाने में खास दिक्कत होता है।पानी का निकासी व्यवस्था हो जाने से सारी परेशानी दूर हो जाएगी।जरूरी है प्रशासन को पहल करने की।