
जलजमाव की समस्या सड़क और नाला निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को फारबिसगंज नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 2 के लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन l डॉ पीएन गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने नगर पालिका व प्रशासन के खिलाफ धरना देकर नारेबाजी कर रहे थे l धरने पर बैठे राजेश कुमार साह विनय कुमार ओझा प्रदीप केसरी व मनीष चौहान ने बताया कि गंदगी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है वार्ड में सड़क और नाले का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे सड़क का पानी जमा रहता है पूर्व में कई बार नगर पालिका व सांसद से इनकी शिकायत की थी परंतु अब तक किसी भी तरह का निदान नहीं किया गया l वहीं उन्होंने बताया इससे पहले भी हम लोगों ने इसी संबंध में धरना प्रदर्शन किया था जिसमें फोरबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी द्वारा आंदोलन समाप्त करवाया गया था l वही प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्ती लिए हुए थे l एसडीओ सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी जय राम प्रसाद व थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यदुवेंद्र सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता कर जाम हटाया इस दौरान करीब 4 घंटे तक आवागमन बाधित रहा l वही इस संबंध में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने कहा मैं जनता का सेवक हूं लोगों का दुख दर्द में हमेशा शामिल रहता हूं और आगे भी रहूंगा बहुत जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा चुनाव को लेकर काम अभी रोक दिया गया है फिर भी हमने वरीय अधिकारियों से बात करके समाधान निकालने का प्रयास करूंगा