
कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई अररिया के बैनर तले जिले के सभी विभाग में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एकजुट होकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी किया
कार्यपालक सहायक के हड़ताल के दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल होने के कारण जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड व अनुमंडल, आपूर्ति, एसएफसी, मनरेगा, कल्याण विभाग, लोक व अनुमंडल सेवा का अधिकार, पंचायत कार्यालय सहित अन्य विभाग के कार्य पूर्ण रूप बंद रहा. जिलाध्यक्ष मनीष ठाकुर द्वारा कहा गया कि जब तक हमारी 8 सूत्री मांग को लेकर कहा की जब तक सरकार नहीं मानेगी तब तक हम लोग इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म नहीं करने वाले है . अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगो के द्वारा पिछले दस वर्षों से सरकार की बहुत सारी महत्वकांक्षी योजना को सफलतपूर्वक किया जा रहा है, पर सरकार के द्वारा हम लगातार नजरअंदाज किया जाता है और अब सरकार और बीपीएसएम द्वारा हमलोग को बेल्ट्रॉन्न के दक्षता परीक्षा के जरिए बेचने की साजिश को जा रही रही है हमे नियमतिकरण न करके संविदा कर्मी से आउटसोर्सिंग करने का प्रयास किया जा रहा है. 5 साल तक उच्चस्तरीय अशोक चौधरी कमिटी में प्रस्तावित प्रावधानों को अनदेखा कर निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. जब तक उच्चस्तरीय कमिटी की अनुसंशाओ को शत प्रतिशत लागू नहीं किया जाता और हमारी मांगो नहीं मानी जायेगी, जब तक हड़ताल अनवरत जारी रहेगी.
मीडिया प्रभारी आदित्य प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि हमलोगों के द्वारा सरकार द्वारा चलाया जा सभी योजना का ऑनलाइन दिखाने का कार्य किया जाता है पर सरकार के द्वारा हमलोगों को सिर्फ ढेंगा दिखाया जाता है और बीपीएसम के द्वारा हम सभी नया फरमान जारी किया गया जिसके बाद हमारे साथ भी निजीकरण कर सरकार हमारे साथ बाहर का रास्ता दिखने का योजना बना रही है और हम इस आदेश का भरपूर विरोध करते है.
जिला सचिव मनीष कश्यप द्वारा अपने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है. बिहार के सभी कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक द्वारा रहेगी. धरना स्थल पर आलोक कुमार, अनुज कुमार, दीपक कुमार, तनवीर अंसारी, रूपेश कुमार, अमृता कुमारी, सोनिका, डॉली, शिल्पा कुमारी, आलोक कुमार, राजा रजक, दीपक, सुभम, अशोक, निधि कुमारी, वर्षा रानी, नेहा, प्रियंका सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक मौजूद थे.