
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में नवमी की होगी पढ़ाई, छात्रों में खुशी
अररिया: ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब सरकार द्वारा उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। इसी के तहत मिडिल स्कूल में अब नवमी क्लास की पढ़ाई शुरु की जा रही है। जिसको लेकर ऐसे स्कूलों मे इसकी पढ़ाई के लिए अलग से दो कमरे का भवन बनाया जा रहा है। रविवार को अररिया प्रखंड के हयातपुर पंचायत स्थित मिडिल स्कूल चकरदह में विधायक आबिदुर रहमान ने दो कमरे के स्कूल भवन का शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने मौके पर सामूहिक दुआ के बाद स्कूल भवन की नींव डाली।उन्होंने कहा अब गांव के बच्चे बच्चियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा सबके लिए जरुरी हो गई है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा सभी लोग अपने बच्चों को बेहतर तालीम दें। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक फिरोज आलम ने कहा अभी स्कूल मे नवमी वर्ग की पढ़ाई के लिए दो कमरे का भवन शिक्षा विभाग से प्राप्त हुआ है जो 24 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य शोएब आलम, सचिव बीबी रेशमा परवीन ,मौलाना आफताब आलम समिति परवे•ा आलम ,शोइर आलम, मसूद आलम, मुंशी कलाम, मास्टर अनवार आलम, विभाग के कनीय अभियंता अली हसन के अलावा ग्रामीण बड़ी तादाद में मौजूद थे। वहीं प्रखंड के बनगामा पंचायत स्थित इस्लामपुर मिडिल स्कूल मे भी दो कमरे के स्कूल भवन का स्थल चयन कर कनिय अभियंता द्वारा एच एम शमसुल कमर, मुखिया प्रतिनिधि लाल बाबू और ग्रामीणों की मौजूदगी मे ले आउट किया गया।
स्रोत-जागरण