
अररिया के फारबिसगंज में अस्पताल ही मरीज के पास आ गया: सांसद
मोदी है तो मुमकिन है। पहले आयुष्मान भारत का कार्ड देकर गरीबों को एहसास कराया कि वे किसी अमीर से कम नहीं है और अब पिछड़े क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल को ही मरीज के पास ले आए। यह सब मोदी राज में ही मुमकिन है।
यह बातें शुक्रवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर लाईफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत उदघाटन करते हुए स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन उन लोगों के लिए लाइफ लाईन है जो गरीबी में अपना बेहतर ईलाज के लिए दिल्ली आदि महानगर नहीं जा पा रहे हैंं। उन्होंने विधायक से भी इसके लिए प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया। वहीं विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि यह सेवा बार-बार नहीं मिलेगा और इसका फायदा खासकर गरीबों को मिले यह बेहद जरूरी है। उन्होंने नर्सिंग स्कूल की तारिफ करते हुए कहा कि अब यहां से शिक्षा प्राप्त कर एएनएम बाहर सेवा देकर यहां का नाम रौशन करेगी। इस मौके पर लाईफ लाईन की ओर से सांसद और विधायक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाईफ लाइन प्रभारी अनिल प्रेम सागर डी ने की, जबकि संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने की। इस मौके पर एसडीओ योगेश कुमार सागर, सीएस डॉ. मदन मोहन सिंह, बीपीसीएल जीतेन्द्र कुमार, नोडल ऑफिसर डॉ अजय सिंह, सीएमएस कटिहार डा. राज कुमार, डीएस डॉ. आशुतोष कुमार, समाजसेवी वाहिद अंसारी, डा. शीला कुंवर, डॉ. पल्लवी, मनोज झा, बालकृष्ण झा, धीरज पासवान, राम कुमार भगत, बच्छराज राखेचा, विनोद सरावगी, प्रताप नारायण मंडल, संजय यादव, राजेश सिंह, दिलीप मेहता, चन्द्रशेखर देव, गुड्डू अली समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। इसके बाद सांसद ने ऑपरेशन थियेटरों का भी अवलोकन किया गया। इधर मौके पर अनिल सागर ने लाइफ लाईन एक्सप्रेस का इतिहास और विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि किस परिस्थिति में यह सेवा शुरू किया गया है और किस तरह से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
पहले दिन ओपीडी पर उमड़ी मरीजों की भीड़: लाइफ लाईन सेवा के प्रथम दिन शुक्रवार को आईटीआई स्थित लाइफ लाईन के ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। इन मरीजों में खासकर आंख के मरीज थे जिनकी जांच की गयी तथा आवश्यक दवा प्रदान किया गया। जिन मरीजों को चश्मा की जरूरत थी उसे पर्ची थमाया गया जिन्हें एक दिसंबर को चश्मा दिया जाएगा। इसके अलावा जो ऑपरेशन के मरीज थे उनकी जांच और दवा शुरू कर दी गयी ताकि शनिवार को उनका ऑपरेशन किया जा सके। इस मौके पर एक-आध कैंसर के भी मरीजों ने अपनी जांच करायी। मरीजों सहित उनके एटेंडेंट के लिए खाने-पीने की जिम्मेवारी यूथ फोर फारबिसगंज के युवकों ने संभाल रखी थी। पीला ड्रेस में इन युवकों के सेवा की खूब चर्चा रही जिसमें अध्यक्ष वशाल गोलछा, कोषाध्यक्ष कुणाल केडिया, मीडिया प्रभारी प्रमोद पांडिया, प्रमोद केडिया, सौरभ अग्रवाल, यश जैन, हर्ष वैद, ऋषभ सेठिया आदि प्रमुख थे। वहीें ओपीडी में नर्सिंग सहायक मंजर, तारिक अनवर, शुभम कनौजिया, आदित्य भगत, विपीन यादव, आरजू देव, पूजा कुमारी, दानिश अफरोज, विकास कुमार, हेमंत कुमार आदि सक्रिय दिखे। इस मौके पर यूथ फोर फारबिसगंज के अध्यक्ष विशाल गोलछा ने कहा कि रोगी के खाने पीने पीने की व्यवस्था तो है ही मगर रोगी के साथ आये लोगों के लिए भी महज 20 रूपये मेें खाना की आपूर्ति की जा रही है।
इस मौके पर एसडीओ योगेश कुमार सागर ने बताया कि ट्रेन में ऑपरेशन थियेटर है। आईटीआईर में ओपीडी चलाया गया। आईटीआई मेंे कैटिंन की व्यवस्था यूथ फोर फारबिसगंज ने संभाल रखी है।