
नकली संस्था द्वारा लोगो को मुर्ख बनाकर उनसे पैसे ठगे गए
मामला अररिया जिले का है जहाँ एक धोखाधड़ी संस्था जिसका नाम विकास ग्राम उत्थान संस्थान बतया जा रहा है इस नकली संस्था द्वारा लोगो को मुर्ख बनाकर उनसे पैसे ठगे गए है. दी गयी जानकारी के अनुसार ये संस्था लोगो को ऋण देने का विश्वास दिलाकर बहुत लोगो से बड़ी राशि लेके वहाँ से रफू चक्कर हो गयी है. उनके द्वारा दिए गए आधार कार्ड जो एक मात्र प्रमाण का पात्र था उसे भी जाली बताया जा रहा है. इस धोखाधड़ी के बाद लोग बहुत ज्यादा परेशान है , और उस वयक्ति की खोज में जुटे है.