Home अररिया अररिया:- संतमत सत्संग के 109 वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी कर ली गई पूरी

अररिया:- संतमत सत्संग के 109 वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी कर ली गई पूरी

2 second read
Comments Off on अररिया:- संतमत सत्संग के 109 वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी कर ली गई पूरी
0
618

●अररिया -विनय ठाकुर -फारबिसगंज के हवाई फील्ड मैदान के समीप 29 फरवरी से दो मार्च तक होने वाले संतमत सत्संग के 109 वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सत्संग को लेकर 20 एकड़ के मैदान में पंडाल एवं भव्य स्टेज का निर्माण किया गया है। जिसकी साज-सज्जा देखते ही बनती है। सत्संग स्थल में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था के अलावा पेयजल, भोजन, पार्किंग सहित विशेष सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है। आयोजन समिति के द्वारा 20 एकड़ के मैदान के अलावा सामने भी एक मैदान को तैयार किया गया है। जहां लाखों की संख्या में एक साथ बैठकर भोजन करने की व्यवस्था की गई है। भव्य स्टेज के पीछे महर्षि मेंही दास के विशाल चित्र के साथ उनके श्लोक, सब सन्तन्ह की बड़ि बलिहारी..को दर्शाया गया है। आयोजन स्थल पर गुरुवार को सत्संग की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाओं का ध्यान रखते हुए विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मौके पर बैठक में अध्यक्ष रामकुमार केशरी, डा, सुशील नायक, राकेश रोशन उर्फ सोनू, सुधीर जायसवाल, प्रभात रंजन, विजय केशरी, प्रकाश चौधरी, दिनेश केशरी, अशोक विश्वाश, मुनि नाथ बाबा, मनोज साह, गोपाल चौधरी, रामदेव राय, मनोज विश्वास, कलानंद विश्वास, बिमल सिंह, शोभाचंद्र साह, बिनोद पैग, राजकुमार बिश्वाश, मुरली साह आदि कार्यकर्ताओं ने निरमा हो चुके भव स्टेज स्टेज का जायजा लिया। वहीं आयोजन समिति ने कहा कि संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन साल में एक बार विभिन्न जिलों में होता है। इस बार अररिया जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि फारबिसगंज शहर को सत्संग का वार्षिक अधिवेशन स्थल चुना गया है। सत्संग में पूरे देश के अलावे पड़ोसी देश नेपाल एवं अन्य देश से भी लगभग 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का आगमन होगा। जिसकी तैयारी में आयोजन समिति के कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…